मिस्टर फैजू उर्फ फैसल शेख सोशल मीडिया का एक बड़ा नाम है मिस्टर फैजू इंस्टाग्राम और यूट्यूब से करोड़ों की कमाई करते हैं एक्टर के पास करोड़ों का आलिशान घर और लग्जरी गाड़ियां है लेकिन एक वक्त था जब फैजू काफी गरीब हुआ करते थे फेमस होने से पहले फैजू एक छोटे से चॉल में रहते थे वे सेल्स मैन की जॉब से रोज के सिर्फ 50 रुपये कमाते थे फैजू ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें वे फैंस को अपना पुराना घर दिखा रहे हैं फैसल के इस पुराने घर में सिर्फ एक कमरा है इस घर में फैजू अपने पूरे परिवार के साथ रहते थे गौरतलब है कि फैसल शेख सोशल मीडिया एप टिकटॉक से फेमस हुए थे