जानें अवनीत कौर की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें
अवनीत कौर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं
अवनीत कौर का जन्म 14अक्टूबर साल 2001में जालंधर को पंजाब में हुआ था
अवनीत ने अपनी शुरुआती पढाई डीएवी पब्लिक स्कूल,जालंधर पंजाब से की है
जिसके बाद अवनीत ने 12 की पढाई ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल मुंबई से पूरी की है
मुंबई से ही प्राइवेट कॉलेज से अवनीत ने कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है
अवनीत ने अपने करियर की शुरुआत रियालिटी शो डांस इंडया डांस लिटिल मास्टर्स से बतौर कंटेस्टेंट की थी
अवनीत को पॉपुलौरिटी सीरियल अलादीन -नाम तो सुना होगा से मिली
इसके अलावा अवनीत इंस्ट्रग्राम इंफ्लुएंसर के तौर पर भी जानी जाती है
अवनीत कौर काम के अलावा अपने लुक को लेकर अक्सर सुर्खयों में बनी रहती है