टिंबकटू अफ्रीकी देश माली का एक शहर है कभी यहां की शिक्षा दुनियाभर में काफी आगे थी 15वीं-16वीं सदी में इसकी पहचान एक व्यापारिक नगरी के तौर पर होती थी टिंबकटू में ऊंटों के जरिए सोना लाने का काम होता था व्यापारी सोना लेकर यहीं से पश्चिमी अफ्रीका, यूरोप, मध्य पूर्व तक जाते थे एक समय में यहां सोना नमक के भाव बिकता था एक कहावत है कि माली राष्ट्र के राजा कंकन मोउसा... 16वीं सदी में काहिरा के शासक को इतना सोना उपहार में दिया कि... सोने के दाम काफी कम हो गए यह शहर 2012 में आतंकियों के निशाने पर आ गया जिसके बाद यह शहर तबाही के कगार पर आ खड़ा हुआ है