आपने दुनिया का नक्शा तो देखा होगा नक्शे में अमेरिका और रूस को एकदम अलग-अलग कोनों में दिखाया गया है मगर दुनिया गोल है इसलिए अमेरिका और रूस की दूरी केवल 82 किलोमीटर ही है इन दोनों के बीच में स्थित बियरिंग स्ट्रेट पर दो अनोखे आइलैंड्स आते हैं बिग डायोमीड द्विप (Big Diomede) रूस का हिस्सा है वहीं, लिटल डायोमीड द्विप (Little Diomede) अमेरिका का हिस्सा है इनकी दूरी लगभग 3 किलोमीटर है लेकिन दोनों के समय में 21 घंटे का फर्क है दोनों के बीच से अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा गुजरने की वजह से ऐसा होता है बिग डायोमीड आगे चलता है इसलिए इसे टुमॉरो आइलैंड भी बोला जाता है एक आइलैंड से दूसरे आइलैंड पर जाने से आप एक तरह से टाइम ट्रैवल करते हैं