टीना दत्ता ने बिग बॉस 16 से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी बिग बॉस के बाद टीना को हम रहे ना मह में देखा गया अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान टीना ने कई बातें शेयर कीं टीना ने कहा कि वो बहुत ही ज्यादा इमोशनल इंसान हैं जब वो किसी से इमोशनली जुड़ती हैं तो उनके लिए रिश्ते में पीछे हटना मुश्किल हो जाता है टीना ने कहा वो लोगों से दिल से कनेक्ट होती हैं, यही वजह है कि कई बार उन्हें हल्के में ले लिया जाता है टीना ने बताया कि एक बार किसी ने उनका दिल बुरी तरह से तोड़ा था टीना ने कहा कि दिल टूटने पर वो जल्द इस दर्द से बाहर नहीं निकल पाई थीं एक बार वो गोवा में थीं और योगा कर रही थीं, अचानक फूट-फूटकर रोने लगीं टीना ने कहा कि उन्हें पता नहीं चला कि उनके साथ क्या हुआ