उतरन में इच्छा की भूमिका निभा टीना दत्ता हुई थीं पॉपुलर टीना अपने अब्यूसिव रिलेशनशिप पर कर चुकी हैं खुलकर बात टीना ने खुलासा किया था कि उनका बॉयफ्रेंड उन्हें मारता-पीटता था एक्ट्रेस ने बताया था कि वो 5 साल तक अब्यूसिव रिलेशनशिप में रह चुकी हैं टीना अपने रिश्ते को खत्म नहीं करना चाहती थीं इसलिए सब बर्दाश्त किया टीना से जब ये सब संभल नहीं पाया तो ब्रेकअप कर लिया टीना अपने बॉयफ्रेंड की वजह से कॉन्फिडेंस को चुकी थीं टीना किसी से अफेयर नहीं करना चाहतीं, वो सेटल होना चाहती हैं बिग बॉस में टीना का मन शालीन भनोट पर डोल रहा है इंस्टाग्राम पर टीना के हैं 3 मिलियन फॉलोवर्स