टीना दत्ता ने महज 5 साल की उम्र में एक्टिंग में डेब्यू कर लिया था 2003 में ऐश्वर्या राय के चोखेर बाली में टीना को देखा गया था 2005 में टीना दत्ता Parineeta में भी नजर आई थीं साल 2011 में टीना दत्ता ने पर्सनल लाइफ की वजह से खूब सुर्खियां बटोरीं टीना उन दिनों महेश कुमार को डेट कर रही थीं ऐसे में अचानक खबर आने लगी थी कि उन्होंने शादी कर ली हालांकि, टीना ने चुप्पी तोड़ी और कहा कि ये सब महज अफवाह है इस कंट्रोवर्सी के कुछ दिनों बाद ही टीना और मेहश का ब्रेकअप हो गया महेश के बाद टीना के दिल के तार बिजनेसमैन परेश मेहता से जुड़ गए थे हालांकि, ये रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया