करण सिंह ग्रोवर कुबूल है में नजर आए थे लेकिन उनके नखरों के चलते उन्हें रिप्लेस कर दिया गया टीना दत्ता उतरन करते समय मेकर्स को खूब नखरे दिखाती थीं कॉस्ट्यूम को लेकर उन्हें हमेशा परेशानी रहती थी करण से मेकर्स ने पहले ही कैसा ये प्यार है के वक्त गुस्सा न करने का कॉन्ट्रेक्ट बनवा लिया था देवों के देव महादेव में सोनारिका नजर आईं लेकिन मेकर्स उनके नखरे झेल परेशान हो गए थे बाद में उन्हें पूजा बोस संग रिप्लेस कर दिया गया दिल से दिल तक शो में सिद्धार्थ ने खूब नखरे दिखाए थे उन्हें भी रिप्लेस कर दिया गया था दिगांगना सूर्यवंशी ने कुबूल है शो में खूब नखरे दिखाए उन्हे शो के बीच ही बाहर कर दिया गया था हिना खान ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में राजन शाही संग बहस की, जिसके बाद मेकर्स उनसे नाराज हो गए थे दीपिका सिंह ने दीया और बाती के दौरान मेकर्स को परेशान किया था और उन्हें शो छोड़ना पड़ा था