टीना दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. टीना दत्ता की गिनती टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में होती है कलर्स चैनल के शो उतरन में टीना ने सीधी-साधी लड़की की भूमिका निभाई थी रियल लाइफ में टीना दत्ता हैं बेहद ही ग्लैमरस टीना दत्ता वैसे तो अपने ग्लैमरस लुक को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं लेकिन इस बार टीना ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं ट्रेडिशनल लुक हो या वेस्टर्न टीना हर अंदाज में लगती हैं कमाल टीना दत्ता इन दिनों टीवी शोज से हैं दूर हालांकि टीना सोशल मीडिया पर करती हैं राज टीना दत्ता के इंस्टाग्राम पर हैं 2.9 मिलियन फॉलोवर्स