बच्चों की याद्दाश्त बढ़ाने के लिए लर्निंग को मजेदार बनाएं. पढ़ाई के विजुअलाइजेशन में मदद करें

बच्चों की याद्दाश्त बढ़ाने के लिए लर्निंग को मजेदार बनाएं. पढ़ाई के विजुअलाइजेशन में मदद करें

बच्चों को सिर्फ पढ़ाई-लिखाई तक सीमित ना रखें. उन्हें योग, व्यायाम, वॉक या खेल-कूद में भी एक्टिव बनाएं

अक्सर गुमसुम बच्चे चीजों को जल्दी भूल जाते हैं. उन्हें बोलकर पढ़ने और रिवीजन करने की आदत डलवाएं

दूसरों की बात ध्यान से सुनने वाले बच्चे धैर्यवान और शार्प मेमोरी वाले होते हैं. अपने बच्चो को अच्छा स्रोता बनाएं

पढ़ाई का एक पैटर्न बनाएं. बच्चे को एक ही सब्जेक्ट तक सीमित ना रखें. बोरीयत दूर करने के लिए थोड़ा टाइम हर सब्जेक्ट को दें

बच्चों सिर्फ पढ़ाई तक सीमित ना रखें. मेंटल रिलेक्स के लिए बीच-बीच में बच्चे को पानी पीने, घूमने, रिलेक्स करने को कहें

ब्राइट कलर्स याद्दाश्त बढ़ाते हैं, इसलिए नोट्स को हाईलाइट करवाएं. बुक्स में स्टिकी नोट्स का भी यूज कर सकते हैं

बच्चों को पोषण से भरपूर डाइट ही दें. जंक फूड, हाई कैलोरी फूड और शुगर से दूर रखें. ये आलस बढ़ाते हैं

उन बच्चों का दिमाग ज्यादा तेज होता है जो अपनी नींद पूरी कर लेते हैं. इसलिए बच्चों की नींद का खास ख्याल रखें

बच्चों को समय-समय पर बाहर घुमाने ले जाएं, ताकि वे नई चीजों के बारे में जानें और उनकी नॉलेज इंप्रूव हो

बच्चों को समय-समय पर बाहर घुमाने ले जाएं, ताकि वे नई चीजों के बारे में जानें और उनकी नॉलेज इंप्रूव हो