यदि हमें खुद पर भरोसा है तो हर नामुमकिन चीज को मुमकिन बना सकते हैं इसके लिए जरूरी है आप दूसरों से अपनी तुलना करना एक दम छोड़ दें इस तरह अपना आत्मविश्वास गिराने से अच्छा है अपनी कमियों पर काम करें खुद को नेगेटिव विचारों से दूर रखें और खुद पर यकीन करना सीखें खुद पर भरोसा बनाए रखने से आत्मविश्वास और आत्मसम्मान दोनों बढ़ जाता है भगवान ने हर इंसान को अलग खूबियां दी हैं. अपनी खूबियों को पहचानें और आगे बढ़ें पॉजीटिव लोगों के साथ समय बिताएं, उनके विचार-भावनाएं आपको काफी कुछ सिखा देंगे आत्मविश्वास और आत्मसम्मान वहीं पनपते हैं, जहां पॉजीटिव माइंट हो. ऐसे लोगों की तलाश करें स्ट्रगल किसकी लाइफ में नहीं है, लेकिन संघर्षों से लड़ने की कला ही जीवन में निखारती है हर किसी के मन में एक डर होता है. उसी डर को हराना है, क्योंकि डर के आगे ही जीत है.