किसान फसलों से अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं 

इसके लिए वो पहले से ही योजनाएं बनाते हैं

ज्यादातर इलाकों में अभी गेहूं की फसल लगी हुई है

ऐसे में जानिए कि कैसे करें गेहूं की अच्छी उपज

अपने इलाके की जलवायु के अनुसार गेहूं के बीज बोएं

अच्छी और उन्नत बीज खरीदें

हर साल एक ही खेत में फसल न लगाए

खेती से पहले मिट्टी की जांच कर लें

कम से कम खेत की 2-3 बार जुताई करवाएं

बुआई करते हुए ध्यान रखें कि मिट्टी में नमी बने रहें