आपकी कंपनी की इस मामले में क्या पॉलिसी है? कर्मचारियों के निजी संबंधों से कंपनी को कोई मतलब नहीं होता प्यार का सार्वजनिक प्रदर्शन करने से बचना चाहिए रिश्ते को शालीनता से हैंडल करें ऑफ़िस में काम से जुड़ी बातें ही करें निजी मुद्दों पर लंच या टी ब्रेक के दौरान बात करें खुलेआम फ़्लर्टिंग से बचें अपने रिश्ते के डीटेल्स दूसरे सहकर्मियों को ना दें ब्रेकअप को भी इसी शांति और धैर्य से हैंडल करें ऐसा करने से आपकी पर्सनल और प्रोफ़ेशनल दोनों ही ज़िंदगियां बेहतर कटेंगी.