चाहे लड़की हो या महिला सबकी यही चाहत होती है कि उनके बाल घने और चमकदार दिखे लेकिन बढ़ते प्रदूषण और व्यस्त लाइफस्टाइल के वजह से ये हो नहीं पाता इसलिए आज हम आपके बताएंगे कुछ हेयर कई टिप्स इन टिप्स को आजमाकर आपके बाल लंबे, घने और चमकदार बनेंगे लहसुन बालों को झड़ने से रोकता है, इसका तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद है बालों को बढ़ाने के लिए हफ्ते में एक बार हॉट ऑयल थेरेपी जरूर लें रूसी से निपटने के लिए नीम के पानी से सर धोएं कोकोनट मिल्क से बालों को शाइन और सॉफ्टनेस मिलती है अंडा प्रोटीन का हेल्दी सोर्स है, जो नए बाल उगाने में मदद करता है स्कैल्प पर प्याज का रस लगाने से बालों की ग्रोथ तेज होती है.