बालों में जूं होना एक बुरे सपने जैसा है

कई बार यह आपके लिए शर्मिंदगी का कारण भी बन जाती है

इससे बालों में खुजली और इंफेक्शन होता है

जूं एक प्रकार की परजीवी है

ये इंसान के खून पर जिंदा रहता है

आमतौर पर ये स्कूल के बच्चों को हो जाती है

यह एक से दूसरे इंसान में आसानी से फैल जाती है

सिर में तेज खुजली होना इसका एक लक्षण है

नीम की पत्तियों का पेस्ट बालों में लगाने से ये कम हो सकती है

इसे हटाने के लिए बाजार में कई शैंपू और तेल मिलते हैं