स्कैल्प और बालों में नारियल के तेल की मालिश करें धोने से कुछ घंटे पहले मालिश करें प्याज का रस स्कैल्प में लगाएं धोने से 30 मिनट पहले लगाएं अंडे में जैतून का तेल मिलाकर लगाएं मेथी का पेस्ट बनाकर लगाएं यह बालों के बढ़ने में मदद करता है करी पत्ते एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं इसे नारियल के तेल में उबाल कर स्कैल्प पर मालिश करें यह बालों को मजबूत होने में मदद करता है