घर की रसोई में कॉकरोचों का आतंक रहता है साफ-सफाई करने के बाद भी कम नहीं होते कॉकरोच इन छिपे कॉकरोचों को दूर भगाने के लिए अपनाएं ये तरीके सबसे पहले आता है लौंग लौंग की गंध से कॉकरोच दूर भागते हैं नीम के तेल में लौंग मिलाकर स्प्रे करें बेकिंग सोडा में चीनी मिलाकर कोने में रखें तेज पत्ते का चूरा बनाकर इसे पानी में उबालें और स्प्रे करें मिट्टी के तेल का स्प्रे भी कर सकते हैं इन चीजों की स्मेल से कॉकरोच को दूर किया जा सकता है.