इन टिप्स से आप मनी प्लांट को कीड़ों से बचा सकते हैं पौधों पे नजर रखें कहीं कीड़े तो नहीं लग रहे पौधे के आस-पास सफाई बनाए रखें समय से पौधों की कटाई भी जरूरी है पौधों पर कीटनाशक का छिड़काव करें कीटनाशक को पौधे की जड़ों में डालें कभी भी पत्तों पे इनका छिड़काव ना करें ज्यादा कीटनाशक के इस्तेमाल से पौधे खराब हो सकते हैं पौधे में धूप और हवा लगाना जरूरी है मनी प्लांट के अच्छे ग्रोथ के लिए उसे बड़े गमले में लगाएं.