गमिर्यों में अक्सर दूघ को फ्रिज में रखते हैं

इसे रखने का सही तरीका जान लीजिए

इसे सही जगह पर रखना जरूरी है

दूध को फ्रिज के दरवाजे के तरफ ना रखें

इसे हमेशा फ्रिज में अंदर की तरफ रखें

इसे फ्रिज में हमेशा ढ़क कर रखें

इससे दूध के फटने का डर नहीं रहता

बाकी चीजों की स्मेल भी इसमें नहीं आती

दूध इससे ज्यादा दिनों तक फ्रेश रहता है

इससे दूध का स्वाद भी नहीं बदलता.