हर रिश्ते में उतार चढाव तो आते ही हैं इन टिप्स से आप अपने रिश्ते को ठीक कर सकती हैं एक दूसरे से बात करें जितना हो सके खुद से कोशिश करें पति के साथ अकेले में वक़्त बिताएं उनके पसंद का खाना बनाएं वॉक पर जाएं उनके नजरिए को समझे और इज्जत करें अपने पति का भरोसा जीतें ऐसा काम ना करें जो उन्हें पसंद ना हो