तिरुपति बालाजी मंदिर को देश के सबसे अमीर मंदिरों में एक माना जाता है.

तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान वेंकेटेश्वर की पूजा होती है, जो श्रीहरि विष्णु का ही स्वरूप हैं.

मान्यता है यहां बालों को दान करने से मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं. जातक को धन की कभी कमी नहीं होती.

कहते हैं तिरुपति बालाजी में व्यक्ति जितने बालों का दान करता है, भगवान उन्हें 10 गुना धन लौटाते हैं.

कथा के अनुसार जब भगवान वेंकटेश्वर का पद्मावती से विवाह हुआ था, तब एक परंपरा के अनुसार शादी से पहले शुल्क देना होता था.

भगवान वेंकटेश्वर ने शुल्क देने के लिए कुबेर से ऋण लिया था और उसे वापस चुकाने का वचन दिया था.

कहते हैं उन्होंने देवी लक्ष्मी की ओर से वचन दिया था कि जो भी भक्त उनका ऋण लौटाने में उनकी मदद करेगा. वह उसे दस गुना धन देंगी.

यही कारण हैं यहां भक्त आस्था के साथ अपने बालों का दान करते हैं.

मान्यता अनुसार तिरुपति में व्यक्ति अपने बालों के रूप में पापों और बुराइयों को इसी जगह पर छोड़ जाता है.