Titanic एक विशालकाय जहाज था व्हाइट स्टार लाइन कंपनी इसको संचालित करती थी इसे बनाने में बेहतरीन इंजीनियरिंग और तकनीक का इस्तेमाल किया गया था कहा जाता था कि ईश्वर भी इसे डूबा नहीं सकते BBC की रिपोर्ट में इसकी बनावट का जिक्र है टाइटैनिक की लंबाई 269 मीटर थी जहाज में कई वाटर टाइट कंपार्टमेंट बनाए गए थे टाइटैनिक शुद्ध स्टील से बनाया गया था 14 अप्रैल 1912 को रात के समय यह डूब गया इस पर करीब 3300 लोगों के ठहरने की सुविधा थी.