टाइटैनिक जहाज पर वो सब कुछ था, जिसके बारे में इंसान सोचता है यह उस दौर का दुनिया का सबसे बड़ा समुद्री जहाज था टाइटैनिक को कभी नहीं डूबने वाला जहाज भी कहा जाता था टाइटैनिक जहाज अपने पहले सफर के दौरान 14 अप्रैल 1912 को डूब गया टाइटैनिक जहाज हादसे का शिकार होकर उत्तरी अटलांटिका सागर में डूब गया था उस हादसे में लगभग 1513 लोगों की मौत हो गई थी वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक टाइटैनिक जहाज की ऊंचाई इंपीरियल स्टेट बिल्डिंग जीतनी थी यानी टाइटैनिक जहाज की ऊंचाई लगभग 17 मंजिल इमारत के बराबर थी कहा जाता है कि इस जहाज की लंबाई फुटबॉल के तीन मैदानों के बराबर थी इसके मेजरमेंट की बात करें टाइटैनिक जहाज की कुल लंबाई करीब 270 मीटर थी