अटलांटिक महासागर में 12500 फीट में डूबे टाइटनिक जहाज के मलबे को एक पनडुब्बी देखने के लिए गई थी उस पनडुब्बी को टाइटन कहा जाता था, वो दुर्घटनाग्रस्त हो गई है उस पनडुब्बी में 5 अरबपति सवार थे, उनकी भी मौत हो गई है रोबोट ऑपरेटिंग व्हीकल (ROV) को पनडुब्बी का मलबा टाइटैनिक के मलबे से 1600 फीट की दूरी पर मिला है मगर, जहां पनडुब्बी दुर्घटनाग्रस्त हुई है, वो जगह समंदर में काफी गहरी है वहां पनडुब्बी के साथ डूबे लोगों का शव मिलना भी मुश्किल होगा जहां किसी इंसान का जाना तो दूर बल्कि सर्च ऑपरेशन चलाना भी चुनौतीपूर्ण है अमेरिका के एडमिरल मोगर ने कहा- जहां पनडुब्बी का मलबा मिला है, वो जगह जोखिम से भरी है अमेरिका की नौसेना ने बताया है कि उन्हें 18 जून को पनडुब्बी में विस्फोट होने की आवाज आई थी खोजबीन में ROV को मलबे के जो 5 हिस्से मिले हैं, उनमें 1 टेल, कोन और प्रेशर हल के 2 सेक्शन शामिल हैं अब खोजकर्ताओं की कोशिश यही है कि कैसे भी जान गंवाने वालों के शव मिल जाएं