सबसे खतरनाक सांप एनाकोंडा को माना जाता है

एनाकोंडा को सबसे बड़े सांपों में गिना जाता है

एक समय में पृथ्वी पर एनाकोंडा से भी कई गुना विशाल सांप हुआ करते थे

ये सांप मगरमच्छ, डायनासोर को भी आसानी से निगल जाता था

इस सांप को 'मॉन्सटर स्नेक' कहा जाता था

ये सांप डायनासोर के समय के बताए जाते हैं

ये विशाल सांप पहले धरती पर उल्कापिंड गिरने की वजह से मारे गए थे

2018 में अमेरिका के कुछ वैज्ञानिकों ने इन सांपों के जिंदा रहने का दावा किया है

वैज्ञानिकों का मानना है कि ये सांप 'अमेजन नदी' के आस पास रहते थे

इस सांप का वजन 1500 किलो बताया जाता है