दिशा वकानी यानी की दयाबेन को तो आप बखूबी जानते ही होंगे दिशा वकानी ने टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से हर रोज एंटरटेन किया है अब दोबारा दिशा वकानी इस शो से जुड़ गई हैं साल 2017 में इस शो से उन्होंने ब्रेक लिया था वे कमाने के मामले में किसी से कम नहीं हैं दिशा वकानी की नेट वर्थ लगभग 37 करोड़ रुपए है वे तारक मेहता में एक एपिसोड के लिए करीब डेढ़ लाख रुपये चार्ज करती थीं दिशा साल 2017 तक हर महीने 20 लाख रुपए कमाती थीं उनके पास एक बीएमडब्ल्यू कार भी है उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है