राज अनादकत इन दिनों काफी चर्चा में हैं खबरों की मानें तो राज जल्द ही ये रिश्ता में नजर आएंगे ये रिश्ता में राज अभिरा के भाई अभिर का रोल प्ले करेंगे राज की ये रिश्ता में एंट्री को लेकर उनके फैंस काफी एक्ससाइटेड हैं हाल ही में राज ने सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो पोस्ट की वीडियो में राज सूट पहने यहां-वहां चलते नजर आए सूट पहने राज ने सनग्लासेस और हाथ में कॉफी मग पकड़ा था इस लुक में राज किसी अमीर बिजनेसमैन जैसे लग रहे थे कमेंट्स में भी इस लुक पर फैंस ने खूब प्यार बरसाया लोगों ने कमेंट्स में ये रिश्ता में आने के लिए राज का स्वागत किया