मुगल बादशाह शाहजहां सफेद ताजमहल के अलावा एक दूसरा ताजमहल भी बनवाना चाहते थे

वह काले संगमरमर से एक और ताजमहल का निर्माण करवाना चाहते थे

शाहजहां सफेद ताजमहल के ठीक सामने काला ताजमहल बनवाना चाहते थे

उन्होंने इसके लिए यमुना नदी की दूसरी तरफ माहताब बाग चुना था

वह सफेद ताजमहल और काला ताजमहल के बीच यमुना पर पूल का निर्माण करवाना चाहते थे

वह काला ताजमहल में अपना मकबरा बनवाना चाहते थे

इसलिए शाहजहां इसका निर्माण करवाना चाहते थे

उन्होंने अपने वसीयत में भी इसका जिक्र किया था

वह चाहते थे की उनकी मौत के बाद उन्हें काला माहताब बाग में दफनाया जाए

शाहजहां का ये सपना अपने बेटे औरंगजेब से टकराव के चलते पूरा नहीं हो सका था