केला किसी भी सीजन में खाना फायदेमंद ही होता है यही वजह है कि लोग एक ही साथ दर्जनों खरीदकर घर में रख देते हैं लेकिन ऐसा करना काफी महंगा पड़ सकत है गर्मी में ज्यादा टेंपरेचर के कारण केला जल्दी काले पड़ने लगते हैं जानते हैं इन्हें कुछ दिन फ्रेश रखने के बारे में केले को प्लास्टिक में लपेट कर रख दें ऐसा करने से केला 4-5 दिनों तक ताजा बना रहेगा केले को टांग कर रखें विनेगर से केला धोएं वैक्स पेपर से लपेटनें पर केला जल्दी खराब नहीं होंगे