5 अकटूबर को दशहरा का पर्व है. इस दिन आश्विन शुक्ल की दशमी तिथि है. इस दिन का जानते हैं पंचांग-

5 अक्टूबर बुधवार को श्रवण नक्षत्र रहेगा. इस दिन सुकर्मा योग बना हुआ है.

इस दिन भगवान राम के साथ, विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की पूजा का भी उत्तम संयोग बना है.

इस दिन चंद्रमा मकर राशि में गोचर कर रहा है, जहां पर शनि देव विराजमान हैं.

5 अक्टूबर को राहु काल का समय दोपहर 12:09:27 से 13:37:51 तक है.

राहु काल में शुभ कार्य करना अच्छा नहीं माना जाता है.

दशहरा के दिन दिशा शूल 'उत्तर' दिशा रहेगी.

आज की पूजा- भगवान राम की पूजा इस दिन समृद्धि प्रदान करती है.

आज का पंचांग विशेष है. इस दिन रावण दहन किया जाता है. रावण दहन का मुहूर्त-

रात 08.30 मिनट तक है. प्रदोष काल में श्रवण नक्षत्र में किया जाता है.