ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम: यह वैभव लक्ष्मी का मंत्र है,इसका जाप 108 बार करें. धनाय नमो नम: इस मंत्र का रोजाना 11 बार जाप करना चाहिए. ॐ लक्ष्मी नम: इस मंत्र का जाप करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है. ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम: इस मंत्र का जाप शुभ कार्य को करने से पहले करें. लक्ष्मी नारायण नम: इस मंत्र का जाप करने से दाम्पत्य जीवन में प्रेम बढ़ता है. पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे तन्मे भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम्। इस मंत्र का जाप 108 बार करें. ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम: इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति को सफलता प्राप्त होती है. ॐ धनाय नम: इस मंत्र का जाप करने से धन लाभ की प्राप्ति होती है. ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:। ये मंत्र कर्ज से राहत दिलता है. ऊं ह्रीं त्रिं हुं फट इस मंत्र का जाप करने से मां की कृपा हमेशा बनी रहती है.