आज नवरात्रि का छठा दिन है, इस दिन मां कात्यायानी की पूजा की जाती है.



नवरात्रि के नौ दिनों में नौ रंगों का बहुत महत्व होता है



नवरात्रि के 9 दिन 9 रंगों को दर्शाते हैं.



नवरात्रि में हर दिन एक अलग रंग का महत्व होता है.



ये सभी 9 रंग मां दुर्गा से जुड़ें हैं.



मां दुर्गा के छठे स्वरुप मां कात्यायनी की आराधना करने के लिए इस का विशेष रंग का प्रयोग करें.



छठें दिन का रंग है हरा (Green).



मां कात्यायनी शांति का प्रतीक है. इसीलिए उनका पसंदीदा रंग हरा है.



हरा रंग संतुलन और प्रगति का प्रतिनिधित्व करता है.