मालदीव एशिया का सबसे छोटा और भारत का पड़ोसी देश है

सत्ता बदलने के बाद मालदीव फिर चर्चा में है

हाल में यहां मोहम्मद मुइज्जू राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीते हैं

यह देश कभी हिंदू बाहुल्य था और यहां हिंदू राजा शासन करते थे

कभी यहां हिंदू आबादी बहुलता में थी

बाद में मालदीव बौद्ध धर्म का केंद्र भी बना

यहां तमिल चोला राजा भी शासन कर चुके हैं

उसके बाद ये धीरे धीरे मुस्लिम राष्ट्र में बदलता चला गया

आज के समय में इस्लाम ही मालदीव का शासकीय धर्म है

आज यहां बड़ी संख्या में मुस्लिम रहते हैं