डायबिटीज का अब तक कोई इलाज नहीं हैं

इसे सिर्फ खानपान से कंट्रोल में रखा जा सकता है

डायबिटीज में टमाटर और लौकी का जूस फायदेमंद होता है

टमाटर में पाया जाने वाला नारिंगिन फ्लेवोनोइड्स एंटी डायबिटिक की तरह काम करता है

जो ब्लड शुगर को कम करने का काम करता है

इसके अलावा लौकी में ग्लूकोज बिल्कुल न के बराबर पाया जाता है

जिस कारण लौकी डायबिटीज में फायदेमंद होता है

डायबिटीज के अलावा टमाटर-लौकी जूस से मिलते हैं ये फायदे

हार्ट हेल्दी रहता है

पाचन तंत्र मजबूत होता है.