दुनिया में इन देशों के लोग पीते हैं सबसे ज्यादा शराब, जानें भारत किस नंबर पर?



दुनि‍या में सबसे ज्‍यादा शराब पीने वाले लोग सेशेल्स (Seychelles) के हैं. यह एक अफ्रीकी देश है.



सेशेल्स हिंद महासागर में 115 द्वीपों पर बसा है. यहां शराब की प्रति व्यक्ति सालाना खपत लगभग 20.5 लीटर है.



दूसरे नंबर पर युगांडा है, जहां प्रति व्‍यक्ति 15.9 लीटर शराब पी जाती है.



लिथुआनिया 13.22 लीटर की प्रति व्यक्ति शराब की सालाना खपत के साथ चौथे नंबर पर है.



लक्ज़मबर्ग में प्रति व्यक्ति वार्षिक शराब की खपत 12.94 लीटर है. यह देश 5वें नंबर पर है.



जर्मनी छठे स्थान पर है, जहां प्रति व्यक्ति शराब की सालाना खपत 12.91 लीटर है.



आयरलैंड 7वें स्थान पर है. यहां शराब की प्रति व्यक्ति सालाना खपत 12.88 लीटर है.



लाटविया 8वें नंबर पर है. यहां प्रति व्यक्ति शराब की सालाना खपत 12.77 लीटर है.



स्पेन में हर साल एक व्यक्ति 12.72 लीटर शराब पी जाता है. यह देश 9वें नंबर पर है.



10वें नंबर पर बुल्गारिया है, जहां प्रति व्यक्ति शराब की सालाना खपत 12.65 लीटर है.



इस लिस्ट में भारत की बात करें तो ये 103वें पायदान पर है. यहां सालाना खपत 5.54 लीटर है.