पिछले साल एलआईसी 21000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाई, जो देश का सबसे बड़ा आईपीओ है उससे पहले 2021 में पेटीएम 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ लाई थी कोल इंडिया 2010 में 15,200 करोड़ रुपये आईपीओ लेकर आई थी रिलायंस पावर ने 2008 में 11,700 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया था जीआईसी का 2017 में आया 11,257 करोड़ रुपये का आईपीओ 5वें नंबर पर है ओएनजीसी का 10,534 करोड़ रुपये का आईपीओ 2004 में आया था एसबीआई कार्ड्स का 2020 का आईपीओ 10,355 करोड़ रुपये का था न्यू इंडिया एश्योरेंस ने 2017 में 9,586 करोड़ का आईपीओ पेश किया था जोमैटो का 2021 में आया आईपीओ 9,375 करोड़ रुपये का था डीएलएफ 2007 में 9,188 करोड़ रुपये का आईपीओ लाई थी