समय के साथ खेल की दुनिया भी बिजनेस के नजरिए से एक बड़ा मार्केट बन गया है.

मौजूदा समय में खेल की दुनिया से सालाना लगभग 620 बिलियन यूएस डॉलर का रेवन्यू बनता है.

इस रेवन्यू की सबसे बड़ी वजह वर्ल्ड में खेली जाने वाली स्पोर्ट्स लीग हैं. इनमें काफी सारा पैसा बिजनेस के लिहाज से लगाया जाता है.

वर्ल्ड में मौजूदा समय में यदि सबसे महंगी स्पोर्ट्स लीग देखी जाए को वह नेशनल फुटबॉल लीग है.

नेशनल फुटबॉल लीग का सालाना रेवन्यू लगभग 10.8 बिलियन यूएस डॉलर का है.

सबसे महंगी स्पोर्ट्स लीग में इंडियन प्रीमियर लीग भी चौथे स्थान पर है. जिसमें IPL का रेवन्यू 7 बिलियन यूएस डॉलर बताया गया है.

सिर्फ 2 महीने तक चलने वाली IPL ने कमाई के मामले में पिछले कुछ सालों में विश्व की कई मशहूर स्पोर्ट्स लीग को भी पीछे छोड़ दिया है.

आईपीएल में कमाई का सबसे बड़ा जरिया मीडिया राइट्स के अलावा नई टीम का शामिल होना और कई स्पॉन्सर का जुड़ना रहा है.

विश्व की मशहूर फुटबॉल लीग इंग्लिश प्रीमियर लीग इस लिस्ट में 5.3 बिलियन यूएस डॉलर के साथ 5वें स्थान पर है.

टॉप 5 महंगी स्पोर्ट्स लीग में नंबर 2 पर मेजर लीग बेसबॉल और नंबर 3 पर NBA है.