फूल और चॉकलेट थमाने से पार्टनर इंप्रेस हो जाए, ये हमेशा मुमकिन नहीं. हाइकिंग पर जाएं, नेचुरल ब्यूटी के बीच कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें घर पर ही पार्टनर के साथ लंच-डिनर में फेवरेट डिश बनाकर एंजोय करें भीड़-भाड़ से दूर अपने पार्टनर को गुलदस्ता देकर लॉन्ग ड्राइव पर ले जाएं अपने पार्टनर को लव लैटर के साथ फूलों से भरा खुशबूदार गुलदस्ता भेजें बिजी लाइफस्टाइल के बीच स्पाइसी पॉपकार्न के साथ मूवी नाइट पर जाएं फूड, ड्रिंक्स और ब्लैंकेट के साथ खुले आसमान के नीचे पिकनिक मनाएं पार्टनर के साथ बाइक राइड और कैंडिल लाइट डिनर भी अच्छा ऑप्शन है शहर से दूर पार्टनर के साथ बाइक राइड और कैंडिल लाइट डिनर भी अच्छा ऑप्शन है