म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए पहली पसंद बनकर उभरे हैं



ऐसे कई निवेशक एसआईपी रूट को अपनाते हैं



आइए देखते हैं, एसआईपी के मामले में कौन से फंड रिटर्न देने में सबसे आगे हैं



ये रिटर्न दरअसल XIRR हैं और ACE MF ने 3 साल के हिसाब से आंकड़ों को तैयार किया है



फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉलर कंपनीज फंड का रिटर्न 27.66 फीसदी रहा है



इस दौरान एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड ने 28.21 फीसदी रिटर्न दिया है



एचएसबीसी स्मॉल कैप फंड ने इस दौरान 28.48 फीसदी रिटर्न दिया है



जबकि क्वांट स्मॉल कैप फंड का रिटर्न 29.14 फीसदी रहा है



निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने सबसे ज्यादा 30.81% रिटर्न दिया है



यह निवेश करने की सलाह नहीं है