क्या आप जानते हैं साउथ की सबसे महंगी एक्ट्रेस कौन है? तृषा कृष्णन साउथ की सबसे महंगी एक्ट्रेस है तृषा एक फिल्म के 10 करोड़ रूपये लेती हैं तृषा हाल ही में लियो में थलापति विजय के साथ नजर आई थी दूसरे नंबर पर जवान से डेब्यू करने वाली नयन तारा हैं नयन तारा एक फिल्म के 7-10 करोड़ तक वसूलती हैं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर केजीएफ फेम श्री निधी शेट्टी हैं श्रीनिधी शेट्टी एक फिल्म के 7 करोड़ रूपये तक वसूलती हैं चौथे नंबर पर पूजा हेगड़े है पूजा फिल्म किसी का भाई किसी की जान में भी नजर आई थी पूजा हेगड़े की एक फिल्म की फीस 5 करोड़ रुपये है पांचवे नंबर पर बाहुबली फेम अनुष्का शेट्टी हैं अनुष्का की फीस 4 करोड़ रुपये है