Image Source: Hyundai India

हुंडई इंडिया, अगस्त 2023 में क्रेटा की 13,832 यूनिट्स की बिक्री के साथ सेग्मेंट में पहले स्थान पर रही.

Image Source: Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी, ग्रैंड विटारा 11,818 यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रही.

Image Source: KIA Motors

तीसरे नंबर पर KIA की न्यू लॉन्च Seltos रही है, इसकी 10,698 यूनिट्स की बिक्री हुई.

Image Source: Toyota Kirloskar

चौथे स्थान पर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स की हाइब्रिड कार Hyryder रही जिसकी कुल बिक्री 4,121 यूनिट्स रही है.

Image Source: Honda Cars India

पांचवें नंबर पर, होंडा कार्स इंडिया की नई लॉन्च की गई एलिवेट का रहा, जिसकी 2,822 यूनिट्स बिकीं.

Image Source: Skoda Auto

स्कोडा ने कुशक एसयूवी की 2,409 यूनिट्स बेचीं और छठा स्थान हासिल किया.

Image Source: Volkswagen India

वॉक्सवैगन ने टाइगुन एसयूवी की 1,943 यूनिट्स बिक्री के साथ सातवां स्थान हासिल किया.

Image Source: MG Motors

अंतिम स्थान एमजी की एस्टर कर रहा जिसकी महज 814 यूनिट्स की ही बिक्री हुई है.