मॉनसून में घूमने की जगह मॉनसून में कोडईकनाल घूमने के लिए काफी अच्छी जगह है. यह तमिलनाडु में है. मॉनसून में गोवा की खूबसूरती भी देखी जा सकती है. मुंबई के पास स्थित लोनावला मॉनसून में घूमने के लिए बेस्ट जगह हो सकती है. अंडमान निकोबार मॉनसून में काफी खूबसूरत नजर आता है. केरल का मुन्नार भी काफी अच्छी तरह है. दिल्ली में अगर आप रहते हैं, तो इस मॉनसून लद्दाख जरूर घूमें. कर्नाटक में स्थित कुर्क अपनी खूबसूरती के लिए काफी जाना जाता है. मॉनसून में यह काफी खूबसूरत दिखता है. राजस्थान स्थित उदयपुर मॉनसून में घूमने के लिए काफी अच्छी जगह है. इस मॉनसून आप मेघालय स्थिति शिलॉन्ग जा सकते हैं.