भारत में JEE और UPSC को सबसे ज्यादा कठिन परीक्षा माना जाता है दुनिया में ऐसे भी एक एग्जाम है जो से भी ज्यादा मुश्किल है सबसे टफ परीक्षा गौका (Gaokao) चीन में आयोजित की जाती है यह करीब 9 घंटे चलती है दूसरे नंबर पर वाइन निर्माता विशेषज्ञ की परीक्षा आती है इतनी कठिन है कि पिछले 50 वर्षों में केवल 274 लोग ही सफल हो पाए है इसके बाद भारत की सबसे कठिन परीक्षा UPSC आती है इसका आयोजन IAS, IPS और IFS के पदों के लिए कराया जाता है मेनसा संस्था का आईक्यू टेस्ट दुनिया की मुश्किल परीक्षाओं में से एक है इसके बाद आती है इंजीनियरिंग के प्रतिष्ठित संस्थान IIT की प्रवेश परीक्षा