हिंदु धर्म सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है इसके अनुयायी दुनिया के अन्य देशों में भी फैले हुए हैं जनसंख्या के मामले में हिंदु धर्म के अनुयायी दुनिया में चौथे नंबर पर हैं विजुअलकैपिटलिस्ट के आंकड़ों के मुताबिक, विश्व की 15% जनसंख्या हिंदू है दुनिया में कुल हिंदू अनुयायी 1.2 अरब हैं इनमें से 1.1 अरब हिंदू अकेले भारत में रहते हैं भारत के बाद सबसे ज्यादा हिंदू आबादी नेपाल में है यहां 2 करोड़ से ज्यादा हिंदू रहते हैं बांग्लादेश इस मामले में तीसरे स्थान पर आता है यहां, 161.5 मिलियन की जनसंख्या में करीब 7.95 फीसद हिंदू हैं