कनाडा ने भारत पर विदेशी हस्तक्षेप का आरोप लगाया है हाल ही में भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव बढ़ता जा रहा है कनाडा में रह रहें भारतीय मूल के लोगों की सुरक्षा की चिंता बढ़ गई है भारत के बाद सिखों की सबसे बड़ी आबादी कनाडा में बसती है क्या आप जानते हैं कि कनाडा में कितने भारतीय रहते हैं? साल 2021 में कनाडा में जनगणना हुई थी कनाडा की कुल आबादी लगभग 4 करोड़ है इसमें भारतीय मूल के लोगों की संख्या लगभग 15 लाख दर्ज की गई विदेश मंत्रालय ने इस साल लोकसभा में इससे जुड़ा डेटा पेश किया था इसके मुताबिक, अभी (अगस्त तक) भारत के 1 लाख 78 हजार 410 लोग कनाडा में रहते हैं