सस्ते और सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में नैनीताल का नाम आता है नैनीताल टूरिस्ट के बीच काफी फेमस है वीकेंड पर नैनीताल की ट्रिप पर जा सकते हैं यहां के नेचुरल नजारे, पहाड़, हरियाली और झील आपका मन मोह लेंगी नैनीताल में घूमने के लिए कई टूरिस्ट स्पॉट हैं इको केव गार्डन स्नो व्यू प्वाइंट नैनी देवी मंदिर टिफिन टॉप सेंट जॉन चर्च गर्मी की छुट्टियों में इन जगहों को घूम सकते हैं.