दिल्ली के चिड़ियाघर में अब पर्यटक सात महीने के दो बाघ शावकों को देख सकेंगे

राष्ट्रीय राजधानी के चिड़ियाघर में बृहस्पतिवार सुबह बाघिन के सात महीने के दो शावकों को आगंतुक प्रदर्शन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा

18 साल में पहली बार ‘बंगाल टाइगर’ ने दिल्ली चिड़ियाघर में शावकों को जन्म दिया है

चिड़ियाघर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चिड़ियाघर में एक बाघिन के जुड़वा शावकों को बृहस्पतिवार पूर्वाह्न करीब सवा 10 बजे आगंतुक प्रदर्शन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा

पिछले कुछ वर्षों में, बाघों ने यहां के चिड़ियाघर में सफलतापूर्वक प्रजनन किया है

भारत और विदेशों में चिड़ियाघरों के साथ उनका आदान-प्रदान किया जाता है

चिड़ियाघर में 1 नवंबर, 1959 को अपने उद्घाटन के बाद से बाघों को रखा गया है

संरक्षण, शिक्षा और सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए अपनी बाघों की आबादी को बनाए रखता है

अब पर्यटक सात महीने के दो बाघ शावकों को देख सकेंगे

चिड़ियाघर में बृहस्पतिवार सुबह बाघिन के सात महीने के दो शावकों को आगंतुक प्रदर्शन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा