ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को फर्जी कॉल्स और SMS पर रोक लगाने के लिए कहा है.



इसके लिए ट्राई ने AI फिल्टर लगाने का आदेश जारी किया है.



1 मई से टेलीकॉम कंपनियां इस फिल्टर को लगाने वाली है.



इसके बाद यूजर्स को फर्जी इनकमिंग कॉल्स और SMS नहीं आएंगे.



इससे यूजर्स को टेलीमार्केटिंग के नाम से आने वाले कॉल्स और मैसेज से छुटकारा मिल जाएगा.



फिलहाल Airtel ने यह AI फिल्टर लगाना शुरू कर दिया है.



Jio आने वाले कुछ महीनों में यह फिल्टर लगाएगा.



Airtel, Vi और Jio इस कॉलर आईडी फीचर के लिए TrueCaller से भी बात कर रही है.