ट्रेन के पटरी से उतरने के पीछे कई कारण है, जिसमें अहम कारण ट्रैक इश्यू है कई बार ट्रैक कमजोर होने या फिर पटरी कहीं से टूटी हुई होना भी कारण होता है पटरी के जॉइंट में कुछ दिक्कत होने से भी दुर्घना हो जाती है खराब मौसम की वजह से ट्रैक वेल्ड में दिक्कत आ जाती है कई बार मशीनों के खराब होन के कारण भी रेल हादसा होता है जैसे कभी ब्रेक सिस्टम या पहिए के घूमने वाले सिस्टम में दिक्क्त हो जाती है इसमें ट्रेन के कंट्रोल रूम के कर्मचारी काफी अहम होते हैं अगर ट्रेन ऑपरेटिंग सिस्टम में कोई रेलवे कर्मचारी की गलती हो जाए तो भी रेल हादसा हो सकता है कई ट्रेन हादसे प्राकृतिक आपदाओं की वजह से भी होते हैं एकदम आई बारिश से मिट्टी के कटाव, भूस्खलन आदि से भी रेल हादसा होता है.