ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों की उड़ान जारी है



शुक्रवार को इस शेयर के भाव में 20 फीसदी तक की उछाल आई



इस शेयर के लिए साल 2023 बड़ा शानदार साबित हुआ है



इस साल के दौरान शेयर के भाव में 4 गुने की तेजी देखी गई है



साल की शुरुआत इस शेयर ने 55.90 रुपये के भाव पर की थी



और शुक्रवार को यह 18.50 पर्सेंट उछलकर 223.90 रुपये पर रहा



इस तरह साल 2023 में इसके भाव में 300 फीसदी की तेजी आई है



वहीं 6 महीने में इसके भाव में 152 फीसदी की तेजी आई है



इसे हाल ही में पावरग्रिड कॉरपोरेशन से बड़ा ऑर्डर मिला है



यह शेयर खरीदने की सलाह नहीं है